श्री दत्‍ताप्रसाद शिरसत,

निदेशक 

श्री दत्‍ताप्रसाद शिरसत 2009 बैच के भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा अधिकारी हैं। उन्‍होंने सिंबायोसिस लॉ कॉलेज, पुणे से पांच वर्ष का एकीकृत लॉ कॉर्स (बी.एस.एल., एल.एल.बी.) किया है।

      राष्‍ट्रीय लेखापरीक्षा एवं लेखा अकादमी, शिमला में 2 वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करने के उपरान्‍त, उन्‍होंने भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग के विभिन्‍न क्षेत्रीय कार्यालयों में लेखापरीक्षा, प्रशासन, लेखा, हकदारी एवं प्रशिक्षण सहित बहुविध उत्‍तरदायित्‍वों का निर्वाह किया है जो निम्‍नवत है:

  1. उप महालेखाकार (पेंशन), कार्यालय प्रधान महालेखाकार (ले.एवं ह.) आन्‍ध्र प्रदेश, हैदराबाद (सितम्‍बर 2011-जून 2013)
  2. उप महालेखाकार (एस.एस./एलबी) कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा), असम, गुवाहाटी (जुलाई 2013-अक्‍टूबर 2017)
  3. व. उप महालेखाकार, कार्यालय महालेखाकार, गोवा (अक्टूबर 2017-अगस्‍त 2019)
  4. निदेशक (प्रशा/प्रशिक्षण), अन्‍तर्राष्‍ट्रीय सूचना पद्धति एवं लेखापरीक्षा केन्‍द्र, नोएडा (अगस्‍त 2019 से मई 2022 तक)
  5. निदेशक (एएमजी ।।/प्रशा.), कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (स्‍वास्‍थ्‍य, कल्‍याण एवं ग्रामीण विकास), नई दिल्‍ली  (मई 2022 से अगस्‍त 2022 तक)

 

विदेशी समनुदेशन

    श्री दत्‍ताप्रसाद शिरसत ने 10 मई से 20 मई 2016 के दौरान चोंगकिंग एवं बीजिंग, चीन में संपन्न हुए 7वें इंडो चाइना यंग ऑडिटर्स फॉरम में भाग लिया है। उन्‍होंने संयुक्‍त राष्‍ट्र लेखापरीक्षा कार्य संचालित किए है जिसका विवरण निम्‍नवत हैं:

  1. न्‍यूयार्क, यूएसए में संयुक्‍त राष्ट्र पूंजीगत मास्‍टर योजना की अनुपालना लेखापरीक्षा (मार्च –अप्रैल 2018)
  2. न्‍यूयार्क, यूएसए में संयुक्‍त राष्‍ट्र उमोजा ईआरपी प्रणाली की आईटी लेखापरीक्षा (जनवरी- फरवरी 2019)
  3. न्‍यूयार्क, यूएसए में संयुक्‍त राष्‍ट्र उमोला ईआरपी प्रणाली की अनुपालना लेखापरीखा (जनवरी 2020)

वर्तमान में, वह गृह, संस्‍कृति, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास आदि केन्‍द्रीय मंत्रालयों के अधीन विभिन्‍न कार्यालयों की लेखापरीक्षा का कार्य निदेशक (ए.एम.जी. ।। एवं V) के रूप में कर रहे हैं।

Back to Top