हमारा गर्व

संस्थान की उपलब्धियां

  1. संस्थान ने 2006 में गौरवशाली सेवा के 50 साल पूरे किए और गोल्डन जयंती वर्ष मनाया।
  2. पिछले पांच दशकों के दौरान संस्थान ने जनसंख्या अध्ययन के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई संगोष्ठियों और सम्मेलनों का आयोजन किया है जो विश्वव्यापी महत्व के हैं।
  3. संस्थान ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस), जिला स्तर के घरेलू सर्वेक्षण (डीएलएचएस), राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम), भारत में युवा परियोजना, वैश्विक प्रौढ़ तंबाकू सर्वेक्षण (जीएटीएस इंडिया प्रोजेक्ट), अनुसंधान हस्तक्षेप यौन स्वास्थ्य जैसे कई महत्वपूर्ण सर्वेक्षण किए थे। सिद्धांत से सिद्धांत (रिश्ता परियोजना)।
  4. संस्थान ने एमए / एमएससी शुरू किया। अकादमिक वर्ष 200 9 से आबादी के अध्ययन में।
Back to Top