जनसंख्‍या नीति एवं कार्यक्रम विभाग

विभाग में चिकित्सा विज्ञान सहित बहु-विषयक पृष्ठभूमि वाले पांच संकाय सदस्य हैं । संकाय सदस्य आइआइपीएस के विभिन्न पाठ्यक्रमों में जनसंख्या नीति एवं कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रमों का मूल्‍यांकन तथा प्रबंधन, समाज कल्याण तथा विकास नीतियों और स्वास्थ्य नीतियों जैसे विभिन्न विषय पढ़ा रहे हैं । संकाय सदस्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, यूनिसेफ यूएनएफपीए तथा अन्य अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों व्दारा प्रायोजित विभिन्न बृहत राष्ट्र-स्तरीय सर्वेक्षणों/अध्ययनों को समन्वित कर रहे हैं । प्राय: ये अध्ययन या परियोजनाएं प्रत्यक्ष नीति निहितार्थ वाली होती हैं और इनके निष्कर्ष साक्ष्य आधारित संकेतक प्रदान करते हैं जिनका उपयोग सरकार व्दारा नीति निर्माण तथा कार्यक्रम मूल्यांकन में किया जाता है । कई परियोजना अध्ययनों व्दारा राज्य भर में कल्याण नीतियों तथा उपायों विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं तथा कमजोर सामाजिक समूहों की गंभीर रूप से जाँच की गई । संकाय सदस्य कई पुस्तकों के लेखक/संपादक हैं और राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय जर्नलों के साथ ही नीति संक्षेपों में नियमित रूप से शोध लेख प्रकाशित करते हैं । इसके अलावा ये विभिन्न मंत्रालयों/संगठनों के लिए परामर्शदाता के रूप में सेवाएं प्रदान करते हैं । संकाय सदस्य एम.फिल तथा पीएच.डी के शोध छात्रों को उनके शोध-प्रबंधों के लिए पर्यवेक्षण तथा मार्गदर्शन करते हैं । वर्तमान में, 25 पीएच.डी शोध छात्र तथा 10 एम.फिल शोध छात्र विभाग के संकाय सदस्यों के पर्यवेक्षण में हैं ।

जनसंख्‍या नीति एवं कार्यक्रम विभाग
Back to Top