हमारे बारे में

कार्यालय का परिचय


भारत के लेखापरीक्षा का कार्यालय, कुआलालम्पुर की स्थापना से पहले पूर्व एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया एवं फिजी एवं पापुआ न्यू गिनी सहित ओशेनिया प्रक्षेत्र में स्थित भारतीय कूटनीतिक मिशनों, सार्वजनिक उपक्रमों एवं भारत सरकार के अन्य संस्थापनों की लेखापरीक्षा का कार्य महानिदेशक (लेखा परीक्षा), नई दिल्ली के कार्यालय द्वारा किया जाता था।
भारत के लेखापरीक्षा का कार्यालय, कुआलालम्पुर ने दिनांक 11 नवंबर 2010 को भारतीय उच्चायोग, कुआलालम्पुर के कार्यालय परिसर से ेार्य करना प्रारंभ किया था। दिनांक 22 फरवरी 2011 से कार्याला का संचालन सुइट 9.02, विस्मा ई एण्ड सी, रु 2 लोरोंग दुन्गून किरी, दमंसरा हाइट्स, 50490, कुआलालम्पुर, मलेशिया स्थित एक किराए के भवन से हो रहा है। वर्तमान में इस कार्यालय को 56 कार्यालयों की लेखापरीक्षा का कार्यभार सौंपा गया है जिसमें इस क्षेत्र के 20 देशों में विस्तृत भारतीय कूटनीतिक मिशन एवं सार्वजनिक उपक्रम सम्मिलित हैं।
 

Back to Top