प्रशासनिक कार्य

कार्यालय
यह कार्यालय इस प्रक्षेत्र में स्थित भारतीय मिशन/पोस्ट तथा सार्वजनिक उपक्रमों की लेखापरीक्षा का कार्य करता है जिसके लिये दो दलों का गठन किया जाता है, जिनके प्रमुख प्रधान निदेशक एवं निदेशक महोदय होते हैं। साथ ही, यह कार्यालय मुख्यालय के अंतर्राष्ट्रीय संबंध स्कंध के साथ कार्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले मिशन/पोस्ट से समन्वय स्थापित करने हेतु परस्पर सहयोग से कार्य करता है। 
 

ई-शासन
यह कार्यालय आईटी से संबंधित कार्यकुशलता पर विशेष ध्यान देता है और भारत आधारित सभी अधिकारियों को सुव्यवस्थित कनेक्टिविटी के लिये लैपटाॅप प्रदान किये गये हैं। कार्यालय के सभी कार्यों को संपादित करने एवं पत्राचार करने हेतु इलेक्ट्रानिक मीडिया का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जाता है जिसमें लेखापरीक्षा टिप्पणियों, निरीक्षण प्रतिवेदनों तथा ड्राफ्ट पैराग्राफ आदि का प्रस्ताव एवं अंतिम अनुमोदन शामिल है।


कार्यालय के सभी अधिकारियों का ई-आॅफिस का आईडी कार्यान्वित है तथा कार्यालय का शत-प्रतिशत प्रशासनिक कार्यकलाप अब ई-आॅफिस के माध्यम से किया जाता है।

Back to Top