टीम एन आर आई डी ए

वापस
श्री निर्मल कुमार भगत
निदेशक (वित्त एवं प्रशासन)
26179558

श्री निर्मल कुमार भगत, 1997 बैच के केंद्रीय सचिवालय सेवा के अधिकारी हैं। उन्‍होंने वास्तुकला में स्नातक की उपाधि और व्यवसाय प्रबंधन (वित्त) में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्‍त की है। दिसंबर, 2022 में प्रतिनियुक्ति पर एनआरआईडीए में शामिल होने से पहले, वे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में निदेशक (बजट) के रूप में कार्यरत थे। उन्हें भारत सरकार में प्रशासन/वित्त/परियोजना संबंधी कार्यों का 24 वर्षों से अधिक का अनुभव प्राप्‍त है। इससे पहले वे 2 वर्ष की अवधि के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर रहे थे। राजीव गांधी राष्ट्रीय उड्डयन विश्वविद्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्हें उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के फुर्सतगंज स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय उड्डयन विश्वविद्यालय भवन के निर्माण और सुविधाओं के प्रबंधन का दायित्‍व सौंपा गया था । उन्होंने विश्वविद्यालय के अध्यादेश, कानून और उपनियम बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय के नवसृजित पदों के लिए भर्ती नियम तैयार करने में केपीएमजी समूह के सलाहकारों को मार्गदर्शन प्रदान किया। श्री निर्मल कुमार भगत इससे पहले पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत नोएडा स्थित  राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र में निदेशक (प्रशासन) के रूप में काम कर चुके हैं। वहां उन्‍होंने एनबीसीसी के सहयोग से एनसीएमआरडब्ल्यूएफ के कार्यालय परिसर और आवासीय भवन के नवीनीकरण का कार्य कराया।

यद्पि, श्री निर्मल कुमार भगत प्रशासनिक संवर्ग से हैं, लेकिन उन्हें अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों जैसे विभिन्न भवनों की परियोजना योजना तैयार करने और इनका निष्पादन कराने  में गहरी रुचि रही है। उनकी रुचि के क्षेत्र हैं परियोजना, संविदा प्रबंधन, बजट और वित्तीय प्रबंधन । उन्हें भारत सरकार में प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों में 24 वर्षों से अधिक का कार्य करने का अनुभव है। वे टीम भावना से कार्य करने में  विश्‍वास करते हैं। इनमें ज्ञान अर्जन करने की उत्‍कट इच्‍छा है। इसलिए, वर्तमान में भी चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय, मेरठ से विधि स्‍नातक (एलएलबी) की शिक्षा प्राप्‍त कर रहे हैं । एनआरआईडीए में निदेशक (वित्‍त एवं प्रशासन) के रूप में उनका उत्‍तरदायित्‍व एनआरआईडीए के प्रशासनिक कार्य, वित्‍तीय विश्लेषण, बजट और अन्य सभी प्रशासनिक मुद्दों से संबंधित है।

Back to top